May 8, 2024, 12:49 PM IST

Aditya Srivastava से किस मामले में पीछे रह गईं Tina Dabi?

Jaya Pandey

UPSC CSE 2023 में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. रिजल्ट आने से पहले तक वह IPS की ट्रेनिंग ले रहे थे. 

लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिससे साल 2015 की यूपीएससी सिविल सेवा की टॉपर टीना डाबी भी पीछे रह गई हैं.

आदित्य श्रीवास्तव ने पिछले 10 साल के टॉपरों से ज्यादा नंबर इंटरव्यू में हासिल किए हैं. आदित्य श्रीवास्तव को इंटरव्यू में 200 नंबर मिले हैं जबकि टीना डाबी को इंटरव्यू में 175 नंबर मिले थे.

अगर लिखित परीक्षा दोनों की बात की जाए तो आदित्य श्रीवास्तव यहां भी आगे हैं. आदित्य श्रीवास्तव को लिखित परीक्षा में 899 नंबर मिले हैं  जबकि टीना डाबी को लिखित परीक्षा में 868 मार्क्स मिले थे जो आदित्य से 31 नंबर कम हैं.

अगर यूपीएससी सिविल सेवा में मिले कुल नंबरों की बात की जाए तो आदित्य श्रीवास्तव को 1099 अंक मिले हैं जबकि टीना डाबी को 1063 मार्क्स मिले थे, जो आदित्य श्रीवास्तव से 63 नंबर कम हैं.

इस तरह से आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी सीएसई 2023 टॉप करके  2 रिकॉर्ड बनाए हैं.पहला तो उन्हें पिछले 10 साल के टॉपर्स से ज्यादा इंटरव्यू में नंबर मिले हैं.

दूसरा रिकॉर्ड उन्होंने यह बनाया कि IPS के लिए सिलेक्ट होने के बाद वह यूपीएससी की सिविल सेवा के टॉपर बने हैं और ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है.