Jul 5, 2024, 04:26 PM IST

Vikas Divyakirti संग तैयारी करने वाला यह शख्स 48 की उम्र में आजतक दे रहा Exam

Jaya Pandey

मध्यप्रदेश के छत्तरपुर से ताल्लुक रखने वाले पुष्पेंद्र श्रीवास्तव 28 साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं.

साल 1996 में उन्होंने एमएससी की परीक्षा पास करने के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी. 

पहले ही प्रयास में उन्होंने मध्य प्रदेश पीसीएस का प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर कर लिया तो उन्हें लगा कि उन्हें आगे यूपीएससी की तैयारी भी करनी चाहिए.

वह अब तक वह यूपीएससी और स्टेट पीसीएस की 73 प्रीलिम्स एग्जाम दे चुके हैं, उन्होंने 43 बार मेंस लिखा और 8 बार इंटरव्यू तक भी पहुंचे.

पुष्पेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने 28 साल तक जितनी भी प्रीलिम्स परीक्षाएं दीं, सभी को क्लियर कर लिया लेकिन उन्हें फाइनल सफलता नहीं मिल पाई है. 

आपको यह जानकर आश्चर्य जरूर होगा कि उन्होंने दृष्टि आईएएस वाले विकास दिव्यकीर्ति के साथ भी तैयारी की है और आईपीएस मनोज कुमार के रूममेट रह चुके हैं.

पुष्पेंद्र एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाते भी हैं जिससे उन्हें अच्छी अर्निंग भी हो रही है लेकिन उनका कहना है कि वह मुखर्जीनगर से अधिकारी बनकर ही निकलेंगे.