Sep 25, 2024, 12:12 PM IST

PhD की डिग्री के बाद भारत में करियर के क्या हैं ऑप्शन्स?

Jaya Pandey

पीएचडी पूरा करने के बाद आकर्षक करियर के ढेरों ऑप्शन्स खुलते हैं. एजुकेशन सेक्टर से लेकर लेखन और परामर्श जैसे विविध क्षेत्रों में काम करने की अपार संभावनाएं हैं.

जो कैंडिडेट्स पीएचडी पूरी कर लेते हैं वे अधिकतर टीचिंग के करियर की ओर आगे बढ़ते हैं. आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं जिसमें आपको लेक्चर देने और स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करने का काम करना होता है. 

पीएचडी धारक रिसर्च साइंटिस्ट भी बन सकते हैं. इसमें एक्सपेरिमेंट को डिजाइन करना, परिणाम का विश्लेषण करना और शोध पत्रिकाओं में पब्लिश करवाना शामिल है. यह पद यूनिवर्सिटी और सरकारी लैब में मौजूद होता है.

लेखन कौशल में निपुण डॉक्टरेट डिग्री धारक लेखन में भी अपना करियर शुरू कर सकता है. इसमें सामग्री, पाठ्यपुस्तकों या अकादमिक प्रकाशनों के लिए कन्टेंट तैयार करना शामिल है.

अकादमिक प्रकाशन में पीएचडी धारक प्रकाशन प्रक्रिया का प्रबंधन कर सकता है. इसमें समीक्षाओं की देखरेख करना, लेखन की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और पब्लिकेशन के लिए अपने रिसर्च को और रिफाइन करने के लिए लेखकों के साथ काम करना शामिल है.

नीति सलाहकार की भूमिका में आप सार्वजनिक नीति और डिसीजन मेकिंग में अपनी पीएचडी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको डेटा का विश्लेषण करना और अपने शोध निष्कर्षों के आधार पर परिवर्तन सुझाने के लिए नीतिगत सिफारिशें तैयार करना शामिल है.

पीएचडी धारक डेटा एनालिस्ट या डेटा साइंटिस्ट भी बन सकते हैं. इसमें आपको कठिन डेटा की व्याख्या करना, मॉडल विकसित करना और बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के लिए इनसाइट देना होता है.