श्रीलंका की नई PM हरिनी अमरसूर्या का Delhi University से क्या है कनेक्शन?
Jaya Pandey
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की 16वीं प्रधानमंत्री बनी हैं. वह हमारे पड़ोसी देश की तीसरी महिला पीएम हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीलंका की नवनियुक्त प्रधानमंत्री का भारत के साथ एक अनूठा रिश्ता है क्योंकि उन्होंने भारत से अपनी पढ़ाई की है.
उन्होंने साल 1991 से 1994 के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है.
जब वह डीयू से ग्रेजुएशन कर रही थीं तो फिल्ममेकर इम्तियाज अली और पत्रकार अर्नब गोस्वामी उनके सहपाठी थे.
हिंदू कॉलेज छात्र प्रशासन की अपनी परंपरा के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज ने हरिनी अमरसूर्या के नेतृत्व गुणों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
पीएम हरिनी अमरसूर्या ने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से सामाजिक मानविकी में पीएचडी की है. हालांकि राजनेता बनने से पहले उन्होंने एक एनजीओ में और उसके बाद लेक्चरर के तौर पर भी काम किया है.
पीएम हरिनी अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और निवेश सहित कई विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी भूमिका भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकती है.