Jun 8, 2024, 06:27 PM IST

असली सफलता IAS बनना नहीं, Vikas Divyakirti से जानें Definition of Success 

Jaya Pandey

दृष्टि आईएएस के संस्थापक और यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के चहेते शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि उनके मुताबिक सफलता की परिभाषा क्या है?

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि जिस काम को करते हुए आप डूब जाते हैं और आपको मजा आता है. ऑफिस या काम पर जाने पर आपको बोरियत महसूस नहीं होती बल्कि मन में उमंग होती है तो आप सफल हैं. 

उन्होंने कहा कि अपनी सफलता को दूसरों की निगाह से मत देखिए. अपनी निगाह में अगर आप संतुष्ट हैं तो आप सफल हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक सफल होने के लिए क्या चाहिए, यह डिपेंड करता है कि आप किस फील्ड में सफल होना चाहते हैं. 

'अगर आप टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपका आईक्यू बहुत अच्छा होना चाहिए और अगर आपका आईक्यू अच्छा नहीं है तो टेक्निकल फील्ड में मत जाइए.' 

उन्होंने कहा कि अगर आप बहुत क्रिएटिव हैं तो क्रिएटिविटी फील्ड में जाइए, लेकिन एक चीज मैं कॉमन कहता हूं कि अगर दुनिया में कुछ भी बड़ा करना है तो एक चीज सबको चाहिए.

'और वो चीज है पेशेंस, पर्सिवरेंस और डिसिप्लिन यानी लंबे समय तक अपने सपने को रोज दिन-रात देखना, जीना और उसके लिए तपस्या करना और यदि कोई ऐसा कर पाएगा तो दुनिया के किसी भी क्षेत्र में वही सफल होगा.' 

विकास सर ने कहा कि चाहे विराट कोहली हों, चाहे नरेंद्र मोदी हों या कोई भी बड़ा व्यक्ति, बिना पेशेंस और पर्सिवरेंस के सफल नहीं हो सकता.