Oct 30, 2024, 01:06 PM IST

CRPF और SRPF में क्या होता है अंतर?

Jaya Pandey

CRPF का पूरा नाम सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स है जबकि SRPF का पूरा नाम स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स होता है. देश के आंतरिक खतरों से निपटने के लिए दोनों ही संस्थाएं काम करती हैं.

लेकिन ये दोनों संस्थाएं अलग-अलग मंत्रालयों के अधीन काम करती हैं और इनके संचालन के क्षेत्र और जिम्मेदारियां अलग-अलग होते हैं, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे.

सीआरपीएफ देशभर के लिए काम करती है जबकि  एसआरपीएफ का अधिकार क्षेत्र केवल संबंधित राज्य के अंदर तक ही होता है.

सीआरपीएफ केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है जबकि एसआरपीएफ राज्य सरकार के अंतर्गत आती है .

सीआरपीएफ के जवानों की देश के अंतर कहीं भी तैनाती की जा सकती है जबकि एसआरपीएफ की तैनाती सिर्फ संबंधित राज्य के अंदर ही हो सकती है.

सीआरपीएफ केंद्रीय बल है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों से निपटना है वहीं एसआरपीएफ राज्य रिजर्व पुलिस बल है जो स्थानीय कानून- व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकारों की मदद करती है.

सीआरपीएफ भारत के प्रमुख अर्धसैनिक बलों में से एक है जो गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है जबकि एसआरपीएफ का गठन प्रत्येक राज्य द्वारा उनकी जरूरतों के आधार पर किया जाता है.