Nov 4, 2024, 09:33 AM IST

क्या है किताब पढ़ने का सही तरीका? अवध ओझा सर ने बताया

Jaya Pandey

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच अवध ओझा सर काफी पॉपुलर हैं. ऑनलाइन क्लास में उनका पढ़ाने का अंदाज बेहद अनोखा होता है.

अवध ओझा सर पढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को मोटिवेट भी करते रहते हैं और पढ़ाई से जुड़े खास टिप्स भी स्टूडेंट्स को देना नहीं भूलते.

कई बच्चों को किताब पढ़ने का सही तरीका नहीं मालूम है, ऐसे में अवध ओझा सर की ये टिप्स आपके बेहद काम आ सकती है.

अवध ओझा सर ने अपनी एक ऑनलाइन क्लास में किताब पढ़ने का सही तरीका बताया है जिसे आप भी अपना सकते हैं.

अवध ओझा सर ने बताया कि जब भी आप कोई किताब पढ़ें तो जो पॉइंट समझ में न आए उसे अंडरलाइन करना न भूलें.

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जिस पॉइंट को आपने अंडरलाइन किया है उसके बारे में विस्तार से जानने की आपकी इच्छा बढ़ जाएगी.

जब-जब आप किताब खोलेंगे और उसमें अंडरलाइन देखेंगे तो उसके बारे में समझने की कोशिश जरूर करेंगे.

अवध ओझा सर ने पढ़ने के दो तरीकों के बारे में बताया है. पहला तरीका पुरोहितों की तरह पढ़ना है जिसमें लगातार पढ़ा तो जाता है लेकिन कुछ भी समझ नहीं आता.

वहीं दूसरा तरीका होता है किसी भी विषय को मन लगाकर पढ़ना और तब तक समझना जब तक वह आपके मन में ठीक से बैठ न जाए. यही तरीका बेस्ट होता है.