Oct 14, 2024, 06:13 PM IST

Air India के पायलटों को कितनी मिलती है सैलरी?

Jaya Pandey

बचपन में हर किसी ने कागज से बना हवाई जहाज जरूर उड़ाया होगा और हर किसी के मन में एक दिन बड़े होकर पायलट बनने का सपना भी जरूर ही आता है.

एअर इंडिया भारत की सबसे लोकप्रिय विमानन कंपनी है जिसका स्वामित्व फिलहाल टाटा ग्रुप के पास है. क्या आप जानते हैं कि एयर इंडिया के पायलट की सैलरी कितनी है?

आज हम आपको बताएंगे कि एयर इंडिया के पायलटों की सैलरी कितनी होती है और उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं.

भारत में एयर इंडिया के पायलटों की सैलरी बेहद आकर्षक है. यहां एक ट्रेनी पायलट की शुरुआती सैलरी ₹50,000 प्रति माह है.

लाइन रिलीज के बाद एयर इंडिय़ा के पायलट की सैलरी ₹235,000 प्रति माह तक पहुंच जाती है. वहीं अनुभवी पायलटों की सैलरी और अधिक होती है.

एयर इंडिया के जूनियर फर्स्ट ऑफिसर की सैलरी 2.35 लाख रुपये और फर्स्ट ऑफिसर की सैलरी 3.45 लाख रुपये प्रति माह है. 

वहीं एयर इंडिया के कैप्टन को 4.75 लाख रुपये, कमांडर को 7.5 लाख रुपये और सीनियर कमांडर को 8.5 लाख रुपये हर महीने सैलरी के तौर पर मिलता है.

सैलरी के अलावा पायलटों को विभिन्न भत्ते भी मिलते हैं जैसे उड़ान भत्ता, घरेलू लेओवर भत्ता और वाइड बॉडी भत्ता  भी मिलता है.