Oct 17, 2024, 02:08 PM IST

देश के किस Commando को कहते हैं Black Cat?

Jaya Pandey

देश का सबसे ताकतवर और दुश्मनों के लिए खतरनाक सुरक्षाबल एनएसजी होता है और इसे ही ब्लैक कैट के नाम से जाना जाता है.

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी एनएसजी देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. 

एनएसजी की स्थापना साल 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुई थी. 

एनएसजी कमांडो को ब्लैक कैट इसलिए कहते हैं क्योंकि इसके जवान काले रंग की वर्दी और  प्रतीक चिह्न पहनते हैं.

एनएसजी का आदर्श वाक्य 'सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा' है और इसका मतलब है 'हर जगह और हमेशा सर्वोत्तम सुरक्षा'.

एनएसजी आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाता है, अपहरण विरोधी अभियान चलाता है, बंधकों को बचाता है और वीआईपी सुरक्षा भी करता है.

एनएसजी को आतंकवाद विरोधी हस्तक्षेप बल के तौर पर काम करना सौंपा गया है.  एनएसजी के मौजूदा महानिदेशक बी श्रीनिवासन हैं.