Apr 23, 2024, 02:39 PM IST
यूपीएससी सीएसई 2023 में जामिया मिलिया इस्लामिया के 31 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ है. आप भी यहां से अपनी तैयारी कर सकते हैं.
यहां एडमिशन पाकर आपको यूपीएससी गाइडेंस के साथ-साथ हॉस्टल की सुविधा भी मिलती है.
जामिया की सिविल सर्विस 2025 कोचिंग प्रोग्राम के लिए 18 मार्च से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आप 19 जून तक फॉर्म भर सकते हैं.
यहां से कोचिंग पाने के लिए आपको एंट्रेस क्लियर करना होगा. एंट्रेस एग्जाम में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता है.
लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पहला पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप जनरल स्टडीज का होता है और पेपर 2 में निबंध लिखना होता है.
पहला पेपर 2 घंटे और दूसरा पेपर 1 घंटे का होता है. यहां से कोचिंग सिर्फ महिलाएं, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं.
इसका एंट्रेस एग्जाम 29 जून को होगा और रिजल्ट 20 जुलाई तक जारी किया जाएगा. 19 अगस्त तक एडमिशन होंगे.
इसके बाद वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स को 22 अगस्त तक एडमिशन कराने का मौका दिया जाएगा. 28 अगस्त तक फाइनल एडमिशन खत्म कर दिया जाएगा.
इस साल जामिया की आवासीय कोचिंग एकेडमी में 100 सीटें हैं. 30 अगस्त से क्लासेस शुरू होंगी.