विराट कोहली और अनुष्का शर्मा में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?
Jaya Pandey
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अनुष्का और उनकी जोड़ी को पावर कपल कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का उनसे पढ़ाई में कहीं आगे हैं.
अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड की टॉपर सिलेब्स में से एक माना जाता है. आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली अनुष्का शर्मा ने बचपन से ही हर क्लास में टॉप किया है.
बचपन से पढ़ाई में होशियार रहीं अनुष्का की स्कूलिंग बेंगलुरु के आर्मी स्कूल से हुई है. उन्होंने बीए बेंगलुरु के माउंट कारमेल कॉलेज से की है.
इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है. वहीं विराट कोहली सिर्फ 12वीं तक पढ़े हैं और स्पोर्ट्स में करियर बनाने के लिए उन्होंने आगे पढ़ाई नहीं की.
विराट कोहली ने 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में शामिल होने से पहले विशाल भारती पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया.
अनुष्का शर्मा एक्टर नहीं बल्कि मॉडल बनना चाहती थीं और अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों में हमेशा पढ़ाई पर फोकस करती रहीं और लगातार टॉपर बनती चली गईं.
पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए एलीट मॉडल मैनेजमेंट जॉइन किया और कुछ समय बाद उन्होंने एक्टिंग स्कूल में भी दाखिला लिया.