दिल्ली के राउज आईएएस स्टडी सर्कल में तीन स्टूडेंट्स की मौत की घटना के बाद से यह कोचिंग इंस्टीट्यूट काफी चर्चा में आ गया है.
आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली के अलावा यह कोचिंग इंस्टीट्यूट कहां-कहां पर है और इसका मालिक कौन है.
दिल्ली के अलावा राउज आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट बेंगलुरु में भी है और वहां भी हजारों की संख्या में हर साल स्टूडेंट्स यूपीएससी की सिविल सेवा की तैयारी करते हैं.
राउज आईएएस स्टडी सर्कल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली और बेंगलुरु दोनों जगह ही यूपीएससी प्री और मेंस की फीस एक लाख 75 हजार रुपये है.
राउज आईएएस स्टडी सर्कल की स्थापना 70 साल पहले साल 1953 में डॉ एस राउ ने की थी. उन्हीं के नाम इस कोचिंग सेंटर का नाम राउज आईएएस स्टडी सर्कल पड़ा.
राउज आईएएस स्टडी सर्कल के चेयरमैन का नाम वीपी गुप्ता है, वहीं इस कोचिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह हैं.
Rau's IAS के सीईओ अभिषेक गुप्ता है. सीईओ और कोऑर्डिनेटर दोनों को 3 स्टूडेंट्स के मौत मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अभिषेक गुप्ता के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने मॉर्डन स्कूल और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से पढ़ाई की है. वह वीपी गुप्ता के दामाद हैं.