Sep 5, 2024, 11:48 AM IST

किसने की थी बच्चों को Homework देने की शुरुआत?

Jaya Pandey

अक्सर स्कूलों में होमवर्क मिलने से बच्चे परेशान रहते हैं. यहां तक की त्योहारों की छुट्टियों में भी कई टीचर्स स्टूडेंट्स को होमवर्क के बोझ चले दबा देते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर होमवर्क देने की शुरुआत किसने, कब और कहां की थी. आगे की स्लाइड्स में हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं.

दरअसल होमवर्क की शुरुआत का श्रेय इटली के टीचर रॉबर्टो नेवोलिस को जाता है. माना जाता है कि उन्होंने साल 1905 में होमवर्क देने की शुरुआत की थी.

कहा जाता है कि रॉबर्टो नेवोलिस ने स्टूडेंट्स को सजा के तौर पर होमवर्क देना शुरू किया था लेकिन बाद में अधिकांश देशों में यह शिक्षा का जरूरी हिस्सा बन गया.

हालांकि इस पर कई लोग विरोध जताते हैं और लोगों का मानना है कि रॉबर्टो नेवोलिस नाम का कोई शख्स इस दुनिया में था ही नहीं और यह एक काल्पनिक नाम है.

अमेरिका में शुरुआत से ही होमवर्क दिया जाना विवाद का मुद्दा रहा है और आज भी वहां बच्चों को होमवर्क दिए जाने की सराहना नहीं होती है.

वहीं कई लोगों का मानना है कि बच्चों को होमवर्क देना जरूरी है क्योंकि इससे ही स्टूडेंट्स का ध्यान पढ़ाई में लगा रहता है और उन्हें सीखने का मौका मिलता है.