Feb 5, 2024, 07:21 PM IST

हर डॉग पेरेंट को जरूर देखनी चाहिए ये 10 बेस्ट फिल्में, आखिरी वाली कतई ना करें मिस

Utkarsha Srivastava

आप चाहे डॉग लवर हों या नहीं, आपको फिल्म 'चार्ली 777' जरूर देखनी चाहिए. एक ऐसे शख्स की कहानी है जो जिंदगी से हार चुका है लेकिन उसकी जिंदगी में 'चार्ली' नाम के कुत्ते की एंट्री होती है और उसकी जिंदगी बदल जाती है.

'क्लिफोर्ड: द बिग रेड डॉग' ऐसी फिल्म है जो दर्शाती है कि प्यार एक डॉगी की जिंदगी में कितनी अहमियत रखता है और वो उस प्यार के बदले आपको पूरी दुनिया दे सकता है.

'लेडी एंड द ट्रम्प' सबसे ज्यादा देखी गई डॉग फिल्म है. 1955 में आई ये क्लासिक डिज्नी फिल्म एक डॉग लव स्टोरी है. ये फील गुड फिल्म डॉग पेरेंट्स के लिए परफेक्ट है.

एक बेस्ट सेलिंग उपन्यास पर आधारित फिल्म 'अ डॉग्स पर्पज' भी डॉग पेरेंट्स के लिए मस्ट वॉच है. ये पूरी फिल्म एक कुत्ते के नजरिए से दिखाई गई, जो जिंदगी से जुड़े कई बड़े सबक देती है.

'अल्फा' नाम की फिल्म भी एक डॉग पेरेंट और उसके साहसी डॉगी की बॉन्डिंग कहानी है. इस फिल्म में जंगल में खोए हुए शख्स की दोस्ती एक भेड़िए से हो जाती है, जो उसका साथ आखिर तक निभाता है.

'अ डॉग्स वे होम' फिल्म एक ऐसे डॉगी की कहानी है जिसे एक शख्स घर से दूर ले जाकर छोड़ देता है. वो नन्हा सा डॉगी लंबा सफर तय करके अपने पेरेंट्स से मिलने की आस में घर लौटता है.

'मैक्स' एक आर्मी डॉग की कहानी है जिसके पार्टनर की मौत हो जाती है और वो बुरी तरह टूट जाता है. फिर उसी पार्टनर का परिवार डॉग को अडॉप्ट कर लेता है.

'टोगो' फिल्म एक स्ले डॉग की कहानी है, जो बर्फीले तूफान में एक इंसान को दोस्त बना लेता है और खतरों से भरे रास्तों में उसका साथ देता है.

'हाचिको' फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है, जिसे आप किसी भी कीमत पर मिस नहीं कर सकते हैं. इस फिल्म में एक शख्स की मौत के बाद उसका डॉगी रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार में पूरी जिंदगी काट देता है.