Jul 31, 2024, 03:31 PM IST

Kalki 2898 AD की OTT रिलीज का है इंतजार, पहले निपटा लें ये धांसू Sci-Fi फिल्में

Saubhagya Gupta

Kalki 2898 AD थिएटर्स में राज कर रही है. ये फिल्म अगस्त में प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है.

Koi Mil Gaya भी एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसको पसंद किया गया था. इसे Zee 5 पर देख सकते हैं.

Robot फिल्म को आप SunNXT पर देख सकते हैं. फिल्म रोबोट और साइंस की झलक दिखाती है.

Rocketry: The Nambi Effect आर माधवन की फिल्म है. ये इसरो के दिग्गज साइंटिस्ट नांबी नारायणन की कहानी पर बेस्ड है. इसे Jio Cinema पर फ्री में देख सकते हैं.

Krrish कोई मिल गया फिल्म का अगला पार्ट है जो 2006 में रिलीज किया गया था. इस साइंस फिक्शन को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Ra one 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर ये एक सुपरहीरो फिल्म है. इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Mission Mangal में इसरो के मार्स ऑर्बिटर मिशन (मंगलयान) के सफलतापूर्वक लॉन्च की कहानी दिखाई गई. फिल्म Hotstar पर स्ट्रीम हो रही है.

Mr. India 1987 मे आई इस फिल्म में एक साइंस और फिक्शन का तालमेल देखा गया था. इसे आप Zee 5 पर देख सकते हैं.

Love Story 2050 फिल्म एक साइंस फिक्शन थी जिसमें साल 2050 की दुनिया को दिखाया गया था. इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.