Sep 25, 2024, 01:57 PM IST

इन 10 Bollywood फिल्मों के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब काटा था गदर

Saubhagya Gupta

2018 में आई स्त्री का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रहा है. दुनियाभर में इसने 840 करोड़ रुपये से का कारोबार कर लिया है.

2001 में आई गदर का सीक्वल साल 2023 में रिलीज हुआ. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी.

साल 2023 में आई ओह माय गॉड 2 ने भी अच्छी कमाई की थी. इसका कलेक्शन पहले पार्ट से ज्यादा अच्छा रहा.

प्यार का पंचनामा ने अच्छा कलेक्शन किया था पर 2015 में आई पार्ट 2 ने और भी ज्यादा धांसू कमाई की थी.

2000 में आई हेरा फेरी की सीक्वल फिर हेरा फेरी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

दबंग 2 का भारत में कलेक्शन 155 करोड़ रुपये रहा, जो 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग से करीब 15 करोड़ रुपये ज्यादा था.

2015 में आई दृश्यम ने अच्छी कमाई की थी पर 2022 में आए सीक्वल ने पिछली फिल्म से लगभग चार गुना ज्यादा कलेक्शन किया था.

2012 में आई सलमान खान की एक था टाइगर सुपरहिट रही. इसके दूसरे और तीसरे पार्ट ने भी अच्छी कमाई की.

भूल भुलैया 2007 की हिट कॉमेडी-हॉरर ड्रामा थी. 2022 में आई भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर खूब चमकी थी. अब पार्ट 3 आने वाला है.

तनु वेड्स मनु साल 2011 में आई थी. इसके बाद 2015 आई इस फिल्म के सीक्वल ने शानदार कलेक्शन किया था.