Jun 22, 2024, 07:38 PM IST

इन Desi फिल्मों ने विदेश में खूब छापे थे नोट, जमकर की थी कमाई

Saubhagya Gupta

वर्ल्डवाइड फिल्म संजू की कमाई 586 करोड़ रुपये रही. फिल्म ने भारत में 439 करोड़ रुपये कमाए थे.

जवान ने विदेशों में 386.34 करोड़ की कमाई की थी. दुनियाभर में इसका टोटल कलेक्शन 1148.32 करोड़ रहा.

बजरंगी भाईजान ने विदेशों में 473.26 करोड़ कमाए थे. इसका कुल कलेक्शन 918.18 करोड़ रहा.

आरआरआर ने दुनियाभर में 1230 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. विदेशों में फिल्म ने 314.15 करोड़ कमाए थे.

आमिर खान स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने वर्ल्डवाइड 918 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया था.

बाहुबली 2 ने दुनियाभर में 1788 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसमें ओवरसीज कलेक्शन 371.16 करोड़ रहा.

पीके फिल्म ने वर्ल्डवाइड 769 करोड़ रुपये कमाए थे.भारत में इसका कलेक्शन 473 करोड़ रुपये रहा.

साल 2023 में आई शाहरुख खान की पठान ने विदेश में 396.02 करोड़ कमाई की थी.  इसने कुल 1050.3 करोड़ कमाए थे.

आमिर खान की फिल्म दंगल ने विदेश में 1430 करोड़ की कमाई की थी. दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 1968 करोड़ हुई थी.