Feb 11, 2024, 09:28 PM IST

OTT के इन 10 एक्टर्स का है गजब का जलवा, हर एपिसोड की लेते हैं तगड़ी फीस

Saubhagya Gupta

Mirzapur 2 के हर एपिसोड के लिए एक्टर अली फजल ने 12 लाख की भारी भरकम फीस चार्ज की है.

Scam 1992 सीरीज के हर एपिसोड के लिए एक्टर प्रतीक गांधी ने 5 लाख रुपये की मोटी फीस ली है.

पंकज त्रिपाठी ने Sacred Games के लिए 12 करोड़ और Mirzapur 2 के लिए 10 करोड़ फीस चार्ज की है.

Panchayat 2 के लिए जितेंद्र कुमार ने हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये लिए थे. कुल मिलाकर उन्होंने 4 लाख रुपये फीस चार्ज की. 

The Family Man 2 के लिए मनोज बाजपेयी ने कुल 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार है.

खबरों की मानें तो जयदीप अहलावत को Pataal Lok के पहले सीजन के लिए 40 लाख फीस मिली थी पर दूसरे सीजन के लिए 20 करोड़ मिल रहे हैं.

सुमीत व्यास को Permanent Roommates और Tripling जैसी तमाम सीरीज के लिए जाना जाता है. वो हर एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये लेते हैं.

मोहित रैना ने Mumbai Diaries 26/11 के लिए 1 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए चार्ज की थी.

दिव्येंदु शर्मा ने Mirzapur के एक सीजन के लिए 50 लाख रुपये की फीस मांगी थी, यानी हर एपिसोड 5 लाख रुपये चार्ज किए थे.