Jun 12, 2024, 08:42 AM IST

Munjya से पहले चुपके से आई इन कम बजट वाली फिल्मों ने जीता दर्शकों का दिल

Saubhagya Gupta

30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म Munjya को जनता का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसने 5 दिन में 27 करोड़ कमा लिए हैं.

14 करोड़ के बजट में बनी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने 180 करोड़ का बिजनेस किया था. यह फिल्म साल 2018 में आई थी.

फिल्म क्वीन का कुल बजट 12 करोड़ रुपये था और इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म 2014 में आई थी.

8 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कहानी भी हिट रही थी. साल 2012 में आई फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपये था और इसने 100 करोड़ कमाए थे. 

फिल्म विक्की डोनर का बजट 15 करोड़ था और इसने 68.32 करोड़ का बिजनेस किया था. यह फिल्म 2012  में रिलीज हुई थी.

15 से 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म द केरल स्टोरी ने 303 करोड़ की कमाई की थी. ये 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

द कश्मीर फाइल्स फिल्म 15 करोड़ मे बनकर तैयार हुई थी और इसने 250 करोड़ की धांसू कमाई की थी. 

फिल्म डर्टी पिक्चर का कुल बजट 18 करोड़ रुपये थी और इसने 117 करोड़ कमाए थे. ये साल 2011 में आई थी.

20 करोड़ में बनी फिल्म 12वीं फेल को लोगों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म ने 70 करोड़ कमाए और इसे ओटीटी पर भी काफी प्यार मिला.