Nov 7, 2023, 07:32 PM IST

सच्चे देश भक्त को जरूर देखनी चाहिए ये 10 फिल्में, जानें ओटीटी पर कहां मिलेंगी

Utkarsha Srivastava

विक्की कौशल रियल लाइफ देशभक्त हीरो की कहानी लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. रियल लाइफ देशभक्त हीरो पर पहले भी बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं जो मस्ट वॉच हैं और ओटीटी पर मिलेंगी.

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें हीरोज भारतीय आर्मी के उन रियल लाइफ हीरोज की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने पाकिस्तान के कायराना हमले का जवाब उनके घर में घुसकर देती है. ये फिल्म जी5 पर मिलेगी.

फिल्म 'राज़ी' भी सच्ची देशभक्त भारतीय स्पाई सहमत पर आधारित है. जिसकी शादी पाकिस्तान के आर्मी ऑफिसर से हुई थी, वहां जाकर उसने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान से भारत को खुफिया जानकारी पहुंचाई थी. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम पर मिलेगी.

फिल्म 'सरदार उधम' भी सच्ची घटना पर है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने सरदार उधम का किरदार निभाया है. ये फिल्म आजादी के लिए लड़ने वाले रियल लाइफ हीरो और क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जिंदगी पर पर बेस्ड है. ये फिल्म भी अमेजॉन प्राइम पर है.

'शेरशाह' फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिनसे पाकिस्तानी कांपते थे. इसे आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं,

'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भी भारतीय वायु सेना की जांबाज गुंजन सक्सेना की सच्ची कहानी है. जिन्होंने कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' आजादी की लड़ाई लड़ने वाले रियल लाइफ हीरोज भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कहानी सुनाती है. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर है.

जेपी दत्ता की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एलओसी कारगिल' में भी भारतीय सेना के जवानों की जांबाजी की कहानी दिखआई गई है. इसमें इंडियन आर्मी के सफल 'ऑपरेशन विजय' को दिखाया गया है. इसे आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

फिल्म 'मेजर' भारतीय सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी सुनाती है. ये फिल्म रियल लाइफ हीरो पर आधारित है जिन्होंने नवंबर 2008 के मुंबई हमले में आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते देश के लिए अपनी जान गंवा दी थी और शहादत के लिए उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.

फिल्म 'नीरजा' भी सच्ची देशभक्त की कहानी सुनाती है. एक जांबाज फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा ने पूरे साहस के साथ लोगों की तब मदद की थी जब मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहा उनका आतंवादियों ने हाईजैक कर लिया था. लोगों की मदद करते हुए वो आंकियों की गोलियों का शिकर हो गई थीं. ये फिल्म जियो सिनेमा पर है.