Nov 16, 2023, 12:41 PM IST

2024 में धमाका करेंगी ये 10 साउथ फिल्में, मिलेगा रोमांस से थ्रिलर तक का मजा

Utkarsha Srivastava

2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898एडी'. नाग अश्विन की इस फिल्म में विष्णु के कल्कि अवतार को लेकर बात की गई है. ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है.

मालविका मोहनन और विक्रम जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'थंगालन' भी 2024 में रिलीज होगी. ये एक ट्राइब के सर्वाइवल और संघर्ष की कहानी है, जिसमें पुराने दौर में सेट धमाकेदार वॉर सीन भी दिखाए गए हैं. 26 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर सभी को बहुत पसंद आया था.

सुपरस्टार सूर्या की फइल्म 'कंगुवा' 12 अप्रैल 2024 में रिलीज होगी. पीरियड वॉर ड्रामा से भी भरी इस फिल्म बॉबी देओल भी नजर आएंगे.

साउथ की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'लाल सलाम' फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. ये फिल्म 15 जनवरी 2024 को रिलीज होनी है.

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का भी फैंस बेसब्री से इंतजार है. किसान के बेटे से गैंस्टर के बने पुष्पा की जिंदगी की आगे की कहानी 'पुष्पा 2' में दिखाई जाएगी और ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

साउथ सुपरस्टार कार्तिक शिवकुमार की फिल्म 'कैथी' 2019 की हिट फिल्म थी वहीं अब इसका दूसरा पार्ट 'कैथी 2' अगले साल यानी 2024 तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभवना है.

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' भी 2024 में आने वाली साउथ की बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर साउथ डेब्यू करती दिखेंगी और ये 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होनी है.

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसकी शूटिंग चल रही है और ये 2024 के अंत तक रिलीज हो सकती है.

राम चरण की 'गेम चेंजर' भी अगले साल की मोस्ट अवेटेड लिस्ट में है. ये फिल्म एक IAS अधिकारी की जिंदगी पर आधारित है और ये अप्रैल 2024 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

ब्लॉकबस्टर स्टार अजित  की फिल्म 'एके 62' शूटिंग चल रही है. ये फिल्म साल 2024 के आखिरी महीनों में जाकर रिलीज हो सकती है.