फिल्में छोड़िए, राजनीति में भी बजा इन 11 फिल्मी हसीनाओं का डंका
Utkarsha Srivastava
एक्ट्रेस वैजयंती माला ने 1984 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कांग्रेस के टिकट से दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीती भी थीं. वो कई सफलताएं हासिल करने के बाद 1999 में बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में 2003 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वो 2004 में भाजपा में शामिल हुईं और 2014 में हेमा, भाजपा की टिकट पर मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव जीतीं.
एक्ट्रेस जयाप्रदा ने 1994 में तेलुगु देशम पर्टी से राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद 2004 में वो सपा की टिकट से रामपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतीं. 2019 में वो भाजपा में शामिल हो गईं.
एक्ट्रेस किरण खेर साल 2009 में भाजपा में शामिल हुईं. वो 2014 और 2019 चुनावों में भाजपा की टिकट से चंडीगढ़ सीट पर जीतीं. फिलहाल उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से 2024 चुनावों में ब्रेक लिया है.
साउथ एक्ट्रेस विजया शांति 1998 में भाजपा में शामिल हुई थीं. वो अलग राज्य की मांग के साथ तेलंगाना आंदोलन का हिस्सा रहीं. वो टीआरएस के टिकट पर 2009 में मेडक सांसद बनीं. वो 2014 में कांग्रेस, 2020 में भाजपा और फिर 2023 में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. (फोटो- @badisanjay_bjp/ट्विटर)
बांग्ला फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत जहां 2019 में TMC के जरिए राजनीति में आईं. वो बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य बनीं.
एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने भी 2019 में ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. वो TMC की टिकट पर जादवपुर लोकसभा सीट जीतीं. उन्होंने 15 फरवरी 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने 1991 में बीजेपी की टिकट पर गुजरात की बड़ौदा लोकसभा सीट से चुनाव जीता था और वो सांसद बनी थीं.
एक्ट्रेस मुनमुन सेन साल 2014 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने 2014 में बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था. 2019 में वो आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हार गई थीं.
एक्ट्रेस स्मृति ईरानी 2003 में भाजपा में शामिल हुई थीं. 2004 के आम चुनाव में वो दिल्ली की चांदनी चौक सीट से लड़ी थीं लेकिन हार गई थीं. इसके बाद 2014 में अमेठी सीट से हारने के बाद वो 2016 में वो राहुल गांधी के खिलाफ फिर खड़ी हुईं और इस बार जीत गईं.
साउथ एक्ट्रेस नवनीत कौर राणा ने 2014 में राजनीति में एंट्री ली थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं. वो 2024 में भाजपा में शामिल हुई हैं और पार्टी उम्मीदवार बनकर अमरावती से चुनाव लड़ रही हैं. (फोटो-Navneetranaofficial/फेसबुक)