2023 की इन छोटे बजट की फिल्मों ने दिखाया कंटेंट का पावर, हुई मोटी कमाई
Utkarsha Srivastava
इस साल आई कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है लेकिन कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने भी कमाल कर दिया है और तगड़ी कमाई करके कंटेंट का पावर दिखाया है.
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 100 करोड़ कमा जाले हैं.
आयुष्मान खुराना फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को भले ही तारीफें ना मिली हों लेकिन फिल्म अच्छी कमाई कर गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
'फुकरे 3' का बजट 40 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' भी इस लिस्ट में है. 40 करोड़ के बजट पर तैयार फिल्म ने 114 करोड़ रुपए कमाए.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फ्रेश जोड़ी वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 60 करोड़ के बजट पर बनी थी और इसने 93 करोड़ के आसपास कमाई कर ली थी.