Dec 19, 2023, 01:49 PM IST

थिएटर में फुस्स, इन 7 फिल्मों ने OTT पर आते ही किया धमाका, आपने तो नहीं की मिस?

Utkarsha Srivastava

इस साल कई बड़ी फिल्में थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई हैं. इनमें से कई ऐसी थीं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं लेकिन ओटीटी पर हिट रहीं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज है'. जिसे थिएटर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर तारीफें मिलीं.

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी थिएटर में नहीं चली लेकिन ओटीटी पर जबरदस्त व्यूज पाने वाली फिल्म बनी. ये फिल्म जी5 पर देख सकते हैं.

आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गुमराह' भी थिएटर में नहीं चलीलेकिन इसे ओटीटी पर तारीफें मिलीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर कॉमेडी-ड्रामा एक्शन फिल्म 'सेल्फी' भी थिएटर के मुकाबले ओटीटी पर ज्यादा चली. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है.

कार्तिक आर्यन की कॉमेडी एक्शन फिल्म 'शहजादा' का भी यही हाल हुआ. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

तब्बू, अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा जैसे स्टार्स से सजी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुत्ते' भी ओटीटी पर खूब चली. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे' को भी थिएटर के बजाए ओटीटी पर ज्यादा तारीफें मिलीं.