Jan 12, 2024, 06:24 PM IST

2024 में इन 6 बायोपिक का होगा दबदबा

Saubhagya Gupta

अनुष्का शर्मा लंबे अरसे बाद फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं.  इस फिल्म में अनुष्का क्रिकेट खेलती नजर आएंगी.

ये भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है जो इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

देश में आपातकाल के किस्से को दिखाने वाली ये फिल्म कंगना की डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी है. इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.  

'मैं अटल हूं' फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है, जिसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे.

फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसको लेकर काफी चर्चा भी है.

अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान भी एक बायोपिक है जिसमें एक्टर सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आएंगे जो भारतीय फुटबॉल के कोच थे. 

चंदू चैंपियन फिल्म एक शारीरिक रूप से डिसएबल्ड सेना के दिग्गज, खिलाड़ी बने मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है. फिल्म में कार्तिक लीड चंदू का किरदार निभाएंगे. फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी.

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा: द ग्रेट वॉरियर' की कहानी महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.