May 8, 2024, 07:01 PM IST

5 बिजनेस idea जिन्हें Sharks ने किया था मना, आज कमा रहे करोड़ों 

Puneet Jain

Shark Tank India, एक बिजनेस रियलिटी शो है, जिसको भारत में तीन साल पहले शुरू किया गया था. 

देश के कोने-कोने से लोग अपना बिजनेस आईडिया लेकर यहां आते हैं और उसे शार्क्स के सामने पिच करते हैं.

Shark Tank India, एक बिजनेस रियलिटी शो है, जिसको भारत में तीन साल पहले शुरू किया गया था. 

अगर उन्हें लगा कि आईडिया में दम है तो वो उसमें इंवेस्ट कर देते हैं. 

लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी पिच के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर शार्क्स ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे जो आज करोड़ो का धंधा बन गए हैं. 

Shark Tank India, एक बिजनेस रियलिटी शो है, जिसको भारत में तीन साल पहले शुरू किया गया था. 

Theka Coffee के लिए शार्क्स के सामने पिचर ने कंपनी की 10% हिस्सेदारी के बदले 50 लाख की मांग की थी लेकिन शार्क्स ने इसे भी अस्वीकार कर दिया था. 

MoonShine Meadery को भी शार्क्स ने साफ मना कर दिया था. कंपनी ने 0.5% हिस्सेदारी के बदले 80 लाख रुपये की मांग की थी.

Urban Monkey की डील के मुताबिक कंपनी ने 1% हिस्सेदारी के बदले 1 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन शार्क्स ने इससे साफ इंकार कर दिया था.

Agri Tourism ने 5% इक्विटी के बदले 50लाख रुपये की मांग की थी. इसे भी शार्क्स ने इंवेस्टेबल बिजनेस नहीं माना था और इसमें निवेश के लिए साफ मना कर दिया था.