Jul 14, 2024, 12:47 PM IST
बॉलीवुड, हॉलीवुड और पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई हॉरर फिल्में बनी हैं, जिन्हे देखने के बाद लोगों की रातों की नींद तक उड़ जाती है.
पर आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो कि असली हॉन्टेड जगहों पर शूट की गई हैं.
राजः बिपाशा बसु और डीनो मोरिया की फेमस हॉरर फिल्म 'राज' की शूटिंग ऊटी के फर्न हिल होटल में की गई है.
शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर सरोज खान और उनकी टीम को होटल की पहली मंजिल पर फर्नीचर के हिलने की डरावनी आवाजें सुनाई देती थीं.
1921: करण कुंद्रा और जरीन खान स्टारर '1921' की शूटिंग इंग्लैंड के वेंटवर्थ वुडहाउस में हुई थी.
फिल्म के एक सीन में यहां इन दोनों के अलावा कोई और नहीं था लेकिन मॉनिटर चेक करते समय करण कुंद्रा के बैकग्राउंड में कोई चलता हुआ नजर आया था.
आत्माः बिपाशा बसु स्टारर फिल्म 'आत्मा' की शूटिंग भी एक हॉरर जगह पर हुई थी.
कहते हैं कि फिल्म का एक सीन शूट करते समय वहां दीवार पर लगी एक फोटो अचानक से घूमने लगी और इतना ही नहीं यहां किसी के गाने की आवाजें भी सुनाई दे रही थी.
भूतः विक्की कौशल की फिल्म 'भूत' को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कामयाबी नहीं मिली थी.
फिल्म की शूटिंग भूली भटियारी नाम के एक 600 साल पुराने महल में हुई थी, जिसको लेकर दावा किया जाता है कि ये एक भूतिया महल है.
पिज्जाः तमिल भाषा की इस हॉरर फिल्म की शूटिंग चेन्नई और मुंबई में हुई थी.
फिल्म का एक पार्ट ट्यूलिप स्टार होटल में शूट किया गया है, जिसको लेकर दावा किया जाता है कि यहां नेगेटिव एनर्जी का वास है.