2023 में इन 5 फिल्मों ने डूबने से बचाई बॉलीवुड की नैया, आखिरी वाली प्रॉफिट में नंबर 1
Utkarsha Srivastava
कोरोना के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री दर्शक जुटाने में मशक्कत कर रही थी. कई लोगों ने बॉलीवुड स्टार्स को कैंसिल कर दिया था. वहीं, 2023 में कुछ फिल्में इंडस्ट्री के लिए वरदान बनकर आईं.
इस साल बॉलीवुड की 5 फिल्मों ने छप्पड़फाड़ कमाई करने न सिर्फ अपनी जेबें भरीं बल्कि बॉलीवुड के डूबते बॉक्स ऑफिस को भी बचाया.
सबसे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने दुनिया भर से 1055 करोड़ रुपए कमा डाले.
इसके बाद आई सनी देओल की फिल्म 'गदर 2', इस फिल्म ने भी छप्पड़फाड़ कमाई की और दुनिया भर से करीब 700 करोड़ रुपए कमाए.
शाहरुख खान की एक और फिल्म 'जवान' ने भी प्रोड्यूसर्स की जेबें भरीं और शाहरुख खान के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. इस फिल्म ने दुनिया भर से 1160 करोड़ रुपए कमा डाले.
इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का धमाका सुनाई दे रहा है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक 700 करोड़ रुपए कमाए हैं.
इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द केरल स्टोरी' भी इस लिस्ट में है. ये सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बन गई है. छोटे बजट पर तैयार हुई इस फिल्म ने करीब 250 करोड़ का कलेक्शन किया था.