रेव पार्टी के आरोप में फंसे 7 सेलेब्स, 'गोपी बहू' का भी आया था नाम
Utkarsha Srivastava
विदेशी लड़कियां और सापों का जहर वाली रेव पार्टी की वजह से यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. एल्विश से पहले भी कई सेलेब्स इस तरह की पार्टीज की वजह से मुश्किल में फंस चुके हैं.
'बलम बंबई' जैसे डांस नंबर्स के लिए चर्चाएं बटोर चुकीं मराठी एक्ट्रेस हिना पंचाल. उन्हें एक पार्टी के दौरान सामने आए ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. जिसमें 22 अन्य भी अरेस्ट हुए थे.
विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना का नाम भी एक रेव पार्टी केस में आ चुका है. वो ड्रग्स लेने के मामले में गिरफ्तार हो गए थे. 2011 में जब मुंबई के पास कर्जत में एक रेव पार्टी में पुलिस न रेड की थी तो कई लोग गिरफ्तार हुए थे.
अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री भी रेव पार्टी में पाए जाने की वजह से चर्चा में रहे थे. दोनों पर ड्रग्स लेने का आरोप था. हालांकि, दोनों ने बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके कहा था कि वो इस मामले में दोषी नहीं हैं.
छोटे पर्दे पर 'गोपी बहू' का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस जिया मानेक साल 2012 में एक रेव पार्टी में मौजूद होने की वजह से सुर्खियों में रही थीं. इस पार्टी में पुलिस की रेड के दौरान जिया बाहर निकल आई थीं लेकिन उन्हें मीडिया ने स्पॉट कर लिया था. बाद में जिया ने बताया था कि वो वहां पर सिर्फ अपने परिवार के साथ खाना खाने गई थीं.
'इश्क-विश्क' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता कपिल झावेरी को रेव पार्टी केस में गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप था कि उन्होंने अपने विला पर इस पार्टी का इंतजाम किया था.
इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के भी रेव पार्टी में शामिल होने की खबरें आई थीं. उन्हें गिरफ्तार किया गया और खूब हल्ला हुआ था. आखिर में आर्यन निर्दोष पाए गए थे.