'सेक्स एजुकेशन' एक टीएनएज ड्रामा सीरीज है, इसमें कई एडल्ट सीन हैं. ये सीरीज अपने पेरेंट्स के साथ ना देखें तो सही है.
नेटफ्लिक्स का शो 'सेक्स लाइफ' अपने एडल्ट सीन के लिए काफी विवादों में रहा था. ये शो ओटीटी पर तो मौजूद है लेकिन इसे अकेले ही देखें.
'डार्क डिजायर' एक इरॉटिक थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज में कई बार इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं.
'बिग माउथ' एक एनिमेटेड शो है, जो सेक्शुअल ओरिएंटेशन, मासिक धर्म और इंटीमेट संबंधों में कंसेन्ट पर बात करता है.
'पैराडाइज पीडी' एक आर रेटेड एनीमेटेड सीरीज है. इस शो पर सिर्फ एडल्ट कंटेंट के अलावा कई और विवादित टॉपिक दिखाए गए हैं.
'शी' नेटफ्लिक्स पर मौजूद इंडियन क्राइम ड्रामा सीरीज है. जिसमें एक महिला पुलिस ऑफिसर एक अंडरकवर रहकर मिशन पर जाती है. वो वैश्या का कवर लेती है और इस सीरीज में कई एडल्ट सीन हैं.