Oct 29, 2023, 06:20 PM IST

दूसरे देशों में काम करते हैं ये 7 भारतीय मूल के एक्टर्स

Utkarsha Srivastava

मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले कुणाल नायर अमेरिकन टीवी सीरीज 'बिग बैंग थ्योरी' में 'राजेश' का किरदार निभाकर खूब मशहूर हो चुके हैं. उन्होंने भारत में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं किया है.

मूल रूप से भारतीय देव पटेल, एक ब्रिटिश अभिनेता है. उन्होंने फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में जमाल मलिक का रोल निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं.

पूर्व व्हाइट हाउस मेंबर कैल पेन (कल्पेश सुरेश मोदी) भारतीय मूल से हैं. वो 'डेजिग्नेटेड सर्वाइवर' और 'बिग बैंग थ्योरी' जैसे शोज में दिख चुके हैं.

मिंडी केलिंग भी भारतीय मूल की हैं. वो अमेरिकी एक्ट्रेस होने के साथ- साथ स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं.

सेंधिल राममूर्ति की फैमिली भारत के कर्नाटक से है. वो अमेरिकी साई-फाई ड्रामा सीरीज 'फ्लैश' और टीवी सीरीज 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' में नजर आ चुके हैं.

पूर्णा जगन्नाथन भी भारतीय मूल की एक्ट्रेस हैं. वो रणबीर कपूर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो अमेरिकी सीरीज 'नेवर हैव आई एवर' में लीड एक्ट्रेस की मां का रोल निभाती दिखती हैं.

'नेवर हैव आई एवर' की लीड एक्ट्रेस मायत्री रामाकृष्णनन भी भारतीय मूल की हैं लेकिन वो अमेरिकी एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर हो चुकी हैं.