Dec 18, 2023, 12:23 PM IST

इन 8 नए आउटसाइटर्स के आगे फीके हैं बॉलीवुड के स्टारकिड्स

Utkarsha Srivastava

तृप्ति डिमरी इन दिनों 'एनिमल' को लेकर भले ही चर्चाओं में हैं लेकिन इससे पहले वो 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों में शानदार काम कर चुकी हैं.

राधिका मदान भी ऐसे आउटसाइडर्स में से हैं, जिन्होंने अपने दम पर स्टारडम हासिल किया है. टीवी से करियर शुरू करके उन्होंने फिल्म 'पटाखा' से डेब्यू किया था.

संजना सांघी भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' में टीनएज लड़की के रोल से करियर शुरू किया था.

मृणाल ठाकुर ने भी फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से आकर कडी मेहनत से अपनी पहचान बनाई. वो साउथ से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक मशहूर हो चुकी हैं.

'मेड इन हेवेन' जैसे कई शानदार प्रोजेक्ट्स कर चुके शशांक अरोड़ा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें ज्यादा काम नहीं मिल पाता है.

'पंचायत' में अपने सिंपल रोल से लोगों का दिल जीत चुके 'जीतू भैय्या' यानी एक्टर जीतेंद्र कुमार भी टैलेंट के मामले में स्टारकिड्स पर भारी हैं.

'मेड इन हेवेन' में ही नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी ने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों को खूब इंप्रेस किया. कई लोगों ने 32 साल की एक्ट्रेस को स्टारकिड्स से बेहतर बताया.

'तुंबाड' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए एक्टर मोहम्मद समद ने भी अपने एक्टिंग के बलपर लोगों का दिल जीता था.