Oct 6, 2023, 11:23 AM IST

इन 8 सितारों पर विदेश में लगा बैन, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Utkarsha Srivastava

सनी देओल पड़ोसी देश पाकिस्तान में कदम नहीं रख सकते. इसकी वजह फिल्म 'गदर' है, जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी डायलॉग्स हैं.

जस्टिन बीबर अर्जेंटीना में बैन हैं. वो अपना म्यूजिक कॉर्सर्ट करने इस देश में नहीं जा सकते. उन पर एक कॉन्टर्स के दौरान अर्जेंटीना के झंडे का अपमान करने का आरोप है.

पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा को लेबनान में बैन किया गया है. उन्होंने एक एडल्ट वीडियो हिजाब पहनकर शूट किया था, जिसकी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं.

उर्वशी रौतेला को पाकिस्तान जाने से रोका गया है. एक्ट्रेस मे खुद एक इंस्टा स्टोरी में बताया था कि दो बार मिस यूनिवर्स होने की वजह से पाकिस्तान जाना उनके कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ है. 

सेलीना गोमेज पर चीन और रूस जाने पर रोक लगी हुई है. उन्हें चीन में दलाई लामा के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें खिंचवाने और रूस में LGBTQ को सपोर्ट करने के लिए रूस में बैन किया गया है.

केटी पेरी को चीन में बैन किया गया है. चीन में एक कॉन्सर्ट के दौरान केटी ने सूरजमुखी के फूलों वाली ड्रेस पहनी थी जो उस वक्त प्रोटेस्ट के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे.

सलमान खान पर कुछ सालों पहले यूनाइटेड किंगडम जाने से रोक दिया गया था. ये मामला 1998 के एक केस को लेकर था. हालांकि, 12 साल के ब्रेक के बाद 2017 में उनसे बैन हटा दिया गया था और वो यूके जा पाए थे.

इसके अलावा इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद पर चीन में बैन लगाया गया है. उन्होंने 2017 में जीजी की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो बुद्धा शेप के कुकीज के साथ पोज दे रही थीं और उन्होंने आखें छोटी कर रखी थीं, जिसे अपमानजक जेस्टर बताया गया था.