Oct 4, 2023, 01:34 PM IST

जवान का रिकॉर्ड तोड़ेंगी ये 8 फिल्में, इस साल लगा है करोड़ों का दांव

Utkarsha Srivastava

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3', 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है.

प्रभास की फिल्म 'सालार', 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसका बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है.

शाहरुख खान की 'डंकी' भी 'सालार' की रिलीज डेट यानी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ है. 

डंकी की रिलीज से दो दिन पहले यानी 20 दिसंबर को जेसन मोमोआ की 'एक्वामैन 2' थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को करोड़ के बजट पर तैयार किया गया है. ये फिल्म 1700 करोड़ में बनी है.

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है. कंगना की ये फिल्म 40- 50 करोड़ में बनी है.

इस साल 15 दिसंबर को धनुष की पहली पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर' रिलीज के लिए तैयार है. धनुष की फिल्म 60 करोड़ की लागत से तैयार हुई है. 

रणबीर कपूर की एनिमल भी दिसंबर 2023 में रिलीज के लिए तैयार है, जिसे बॉलीवुड की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है.

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की दिसंबर 2023 में भी एक फिल्म रिलीज होने वाली है, हालांकि इसके बार में अब तक खुलासा नहीं किया गया है. इस फिल्म की बाकी डिटेल्स सामने आनी बाकी है.