Sep 18, 2024, 03:06 PM IST

Laapataa Ladies से पहले Japan में रिलीज हुईं ये 8 भारतीय फिल्में, बंपर कमाई के साथ जीता दिल

Saubhagya Gupta

इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज को लोगों का दिल जीत लिया था.

अब ये फिल्म 4 अक्टूबर को जापान में रिलीज होने वाली है. इससे पहले कई और भारतीय फिल्मों ने जापान में खूब कमाई की थी.

फिल्म RRR ने दुनियाभर में ही नहीं जापान में भी खूब कमाई की. इसने देख में 10 करोड़ कमाए थे.

Baahubali 2 ने जापान में भी तगड़ी कमाई की थी. इसने 10 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही.

3 Idiots को भी दुनियाभर में पसंद किया गया था. इस फिल्म ने जापान में 9.97 करोड़ की कमाई की थी.

शाहरुख खान की फिल्म Pathaan ने जापान में 83 लाख रुपये कमाए थे. ये 2023 में रिलीज हुई थी.

Dangal भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने जापान में 3 करोड़ कमाए थे.

1995 में आई रजनीकांत की फिल्म Muthu ने जापान में 23 करोड़ की कमाई की थी.

Rangasthalam ने जापान में 10 मिलियन डॉलर कमाए थे. फिल्म में राम चरण और सामंथा लीड रोल में थे.

Rangasthalam ने जापान में 10 मिलियन डॉलर कमाए थे. फिल्म में राम चरण और सामंथा लीड रोल में थे.