Oct 6, 2023, 06:22 PM IST

ओटीटी पर इस वीकेंड बिंज वॉच करें ये 8 नई फिल्में-वेब सीरीज, रोमांस और एक्शन से भरपूर

Utkarsha Srivastava

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2', 6 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो गई है.  इस फिल्म के अलावा भी आपको इस वीकेंड बिंज वॉच के कई ऑप्शन मिलेंगे.

विशाल भाद्वाज ने तबु के साथ मिलकर बनाई एक धमाकेदार स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया', जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये 5 अक्टूबर को ही रिलीज हुई है.

'फेयर प्ले' भी नई रिलीज हुई वेब सीरीज है, जो बोल्ड सीन्स के साथ-साथ बेहतरीन थ्रिलर स्टोरी से भरी हुई है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. ये भी 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है.

इलके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' संडे यानी 8 अक्टूबर को आ रही है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

'मिस शेट्टी मिस्टर पोलिशेट्टी' नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. इसमें बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी लीड रोल में हैं और इसे महेश बाबू ने डायरेक्ट किया है.

'मुंबई डायरीज' का सीजन 2 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है. पहले सीजन में 26/11 हमले पर आधारित कहानी थी. वहीं, नए सीजन की स्टोरी मुंबई में आई भयावह बाढ़ पर होगी.

टॉम हिडेलस्टोन स्टारर 'लोकी' का सीजन 2 आ चुका है. इसका पहला सीजन सुपरहिट रहा था. नए सीजन को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 'इंसीडियस: द रेड डोर' आ चुकी है.