Sep 15, 2024, 06:18 PM IST
पुरानी फिल्में देखने का है शौक, तो OTT पर निपटा लें ये 9 आइकॉनिक मूवीज
Saubhagya Gupta
1988 में आई फिल्म Shahenshah के बाद बिग बी शहनशाह के नाम से ही इंडस्ट्री में छा गए. इसे जी5 पर देख सकते हैं.
Arth साल 1982 में आई थी जो महेश भट्ट की लाइफ पर बनी थी. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
1988 में आई फिल्म Salaam Bombay को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था. इस कल्ट क्लासिक फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
Umrao Jaan फिल्म में रेखा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. ये 1981 में आई थी और इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Saaransh फिल्म 1984 में आई थी जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ये आपको इमोशनल कर सकती है.
Angoor साल 1982 में आई थी जोकि कॉमेडी से भरपूर है. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
Jaane Bhi DO Yaaro फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. ये आपको हंसाने के साथ सोचने पर भी मजबूर कर देगी.
Mughal-e-azam को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म है.
Mother India फिल्म कल्ट क्लासिक है. इसे आप यूट्यूब या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Next:
Dark Comedy वाली ये Bollywood फिल्में देख झन्ना जाएगा आपका दिमाग
Click To More..