Feb 8, 2024, 07:27 PM IST

इन 9 मूवीज ने डुबाई फिल्ममेकर्स की लुटिया, नहीं बचा सके शाहरुख-सलमान

Utkarsha Srivastava

अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' को 200 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताई जाती है. ये फिल्म 600 करोड़ पर तैयार हुई थी लेकिन ये मूवी बजट भी निकाल पाई.

बॉलीवुड सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में हेमा मालिनी स्टारर रजिया सुल्तान भी गिनी जाती है. 10 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म 2 करोड़ भी नहीं कमाई पाई थी.

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई. 150 करोड़ के बजट बनी ये फिल्म सिर्फ 18 करोड़ ही निकाल पाई.

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' 200 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी लेकिन ये मूवी 60-70 करोड़ में ही निपट गई.

सलमान खान की यूं तो कई फिल्मों फ्लॉप हुई लेकिन फिल्म 'मैरीगोल्ड' उनके करियर की महाफ्लॉप मूवी है. इस फिल्म ने 1 करोड़ भी नहीं कमा पाए थे.

शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'रंगून' 35 करोड़ के बजट पर बनी थी. ये सिर्फ 18-19 करोड़ की कमाई पाई.

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 180 से 200 करोड़ के बजट पर बनी थी लेकिन ये फिल्म सिर्फ 129 करोड़ की कमा पाई.

प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' को करीब 300 करोड़ के बजट पर बनाया गया था. इस फिल्म ने सिर्फ 130 करोड़ की कमा पाए थे.