एक्ट्रेस नहीं फिर भी करोड़ों छापती हैं इन 9 बॉलीवुड एक्टर्स की बीवियां
Utkarsha Srivastava
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान मशहूर इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म की मालकिन हैं और कई बड़े सेलेब्रिटीज के घर डिजाइन कर चुकी हैं. इसके अलावा वो लग्जरी रेस्त्रां भी चलाती हैं. गौरी खान की नेटवर्थ करी 1600 करोड़ रुपए है.
संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं और उनका जूलरी स्टोर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बहुत फेमस है. उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये है.
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर एक मॉडल रह चुकी हैं. शादी के बाद वो अपना एक ज्वैलरी स्टोर चलाती हैं. वो भी करोड़पति हैं.
अभिनेता समीर सोनी की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस नीलम कोठारी भी एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं और उनकी नेटवर्थ 8 करोड़ रुपए है.
चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे कॉस्टूम डिजाइनर हैं और वो भी करोड़ों का बिजनेस चलाती हैं.
दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपए है.
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अब बिजनेस वुमन बन चुकी हैं. वो लेखक होने के साथ-साथ अपना प्रोक्शन हाउस भी चलाती हैं. उनकी नेटवर्थ 274 करोड़ है.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक पालतू पशुओं की देखभाल करने वाली कंपनी में इनवेस्टर हैं और करोड़ों कमाती हैं.
सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी 'R-हाउस' नाम का लग्जरी लाइफस्टाइल स्टोर चलाती हैं. वो इंटीरियर डिजाइनिंग का भी काम करती हैं. माना इतनी बेहतरीन बिजनेस वुमन हैं कि उन्हें 'लेडी अंबानी' कहा जाता है. माना की नेटवर्थ साढ़े 16 करोड़ से भी ज्यादा है.