देश में बैन हैं ये 9 भारतीय फिल्में, ओटीटी पर बेझिझक देखें
Utkarsha Srivastava
बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने से रोक दी गई थीं. इस लिस्ट में 2014 में आई समलैंगिग रिश्तों पर आधारित मूवी 'अनफ्रीडम' शामिल है, जिसे बोल्ड सीन की वजह से बैन किया गया था. अब ये नेटफ्लिक्स पर मिलेगी.
फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेस' भी भारत भर के थिएटर में रिलीज होने से रोक दी गई थी. इस फिल्म पर कई तरह के आरोप थे. जिसमें भगवान की तस्वीरों का अलग तरह से इस्तेमाल करना और अभद्र भाषा शामिल थी. ये मूवी यूट्यूब पर देख सकते हैं.
नंदिता दास और शबाना आज़मी की फिल्म 'फायर' बोल्ड सीन की वजह से बैन कर दी गई थी. अब इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
फिल्म 'वाटर' भारत के बंटवारे के दौरान विधवाओं के हालातों को बयां करती है. इस फिल्म के सब्जेक्ट की वजह से शूटिंग के वक्त से ही इसका विरोध होना शुरू हो गया था. अब इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' भी भारत में बैन कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये मूवी दो बड़े राजनेताओं की जिंदगी पर आधारित थी. अब ये यूट्यूब पर मौजूद है.
फिल्म LOEV भी भारत में बैन हो चुकी है. गे कपल की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज के लिए क्लियर नहीं किया था. ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
'ब्लैक फ्राइडे' भी भारत में बैन हो चुकी है. मुंबई बम धमाकों पर आधारित ये फिल्म सेंसेटिव सीन्स की वजह से बैन हुई थी लेकिन अब इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म 'परज़ानिया' भी सेंसेटिव सीन्स की वजह से बैन कर दी गई थी. ये मूवी अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है.
साल 2015 में बनी फिल्म 'द पेंटेड हाउस' भी ओटीटी पर बैन हो चुकी है. इस एक राइटर और अजनबी महिला की प्रेम कहानी वाली इस फिल्म में भर-भर कर बोल्ड सीन थे. अब ये फिल्म यूट्यूब पर है.