टीवी के 9 सबसे महंगे शोज, आखिरी वाले को बनाने में लुट गए मेकर्स
Utkarsha Srivastava
टीवी शो 'जोधा अकबर' भी टीवी के सबसे महंगे शोज में गिना जाता है. इसे 51 करोड़ रुपे में तैयार किया गया था.
रोहित शेट्टी का पॉप्युलर टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' को बनाने में 70 से 80 करोड़ के आस-पास का खर्च आता है.
2013 में रिलीज हुआ टीवी शो 'महाभारत' 100 करोड़ रुपए के बजट तैयार किया गया था. इसका ज्यादातर बजट आलीशान सेट तैयार करने में निकल गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी शो 'नागिन' का सीजन 6 भी सबसे महंगे टीवी सीरियल्स में आता है. इसे 130 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया था.
टीवी शो 'राधे कृष्ण' को बनाने में मेकर्स के 150 करोड़ खर्च हुए थे.
'सूर्यपुत्र कर्ण' टीवी पर खूब पॉप्युलर था. इसे 250 करोड़ के खर्च पर बनाया गया था.
सलमान खान का टीवी शो 'बिग बॉस' को बनाने में 300 करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च होता है.
टीवी शो 'पोरस' टीवी शो को 500 करोड़ के बजट पर बनाया था.
टीवी शो 'राम सिया के लव कुश' भारतीय टेलीविजन के इतिहास का सबसे महंगा शो है. इसे बनाने में 650 करोड़ रुपए लगे थे. ये शो बजट के हिसाब से उतना पॉप्युलर नहीं हो पाया.