गिरफ्तारी से MMS तक, इस साल विवादों में रहे ये 9 यूट्यूबर
Utkarsha Srivastava
एल्विश यादव इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने लेकिन शो से बाहर आने के बाद विवादों में फंस गए. उन्हें रेव पार्टी में नशे के लिए प्रतिबंधित सांप का जहर सप्लाई करने के केस में गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
मोटीवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी इन दिनों एक विवाद की वजह से उन्होंने यूट्यूबर विवेक बिंद्रा पर बिजनेस के नाम पर स्कैम करने का आरोप लगाया है.
यूट्यूबर विवेक बिंद्रा पर इस साल कई गंभीर आरोप लगे हैं. स्कैम के आरोपों के साथ उनके ऊपर पत्नी के साथ बदसूकी के आरोप भी लगे और एक वीडियो भी वायरल हुआ.
यूट्यूबर अभिषेक मल्हान पर एल्विश यादव के सपोर्टर ने आरोप लगाया है कि उन्हेंने बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान पैसे लगाकर एल्विश यादव के खिलाफ निगेटिव बातें फैलाईं. हालांकि, अभिषेक ने इन आरोपों को झूठा बताया.
इस साल की शुरुआत में यूट्यूबर सपना गिल भी खूब चर्चाओं में रहीं. सेल्फी लेने से मना करने पर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से भिड़ने के बाद सपना ने क्रिकेटर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे, जो झूठे साबित हुए. इसके बाद सपना भी गिरफ्तार हुईं.
बिग बॉस में पहुंचे अनुराग डोभाल भी इस साल विवादों में रहे. उन्होंने शो के बेघर होने के बाद मेकर्स को खुली चेतावनी दे दी थी कि वो सबका कच्चा चिट्ठा खोल देंगे. उन्होंने कहा था कि शो पूरी तरह से फेक है.
कुल्हड पिज्जा कपल नाम से मशहूर यूट्यूबर सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर तब विवादों में आ गए जब उनका एक एमएमएस वायरल हुआ था. इस पर रिएक्शन देते हुए कपल ने कहा था कि ये AI के जरिए बनाया गया है और इसके जरिए उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है.
यूट्यूबर आयशा खान तब विवादों में आ गईं जब उन्होंने मुनव्वर फारुकी की पोल खोली. उन्होंने आरोप लगाया कि मुनव्वर दो लड़कियों के साथ टू टाइमिंग कर रहे हैं. इसके बाद मुनव्वर के फैंस ने इसके बाद आयशा बिग बॉस पहुंच गईं, तब कई लोगों ने उन पर लाइमलाइट के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया.
पाकिस्तान की यूट्यूबर अलीजा सहर भी इस साल निगेटिव खबरों की वजह से सुर्खियों में रहीं. उनका एक शॉकिंग एमएमएस वायरल हुआ था.