Jul 21, 2024, 02:01 PM IST

Godhra ही नहीं सच्ची घटनाओं पर बनी हैं कई फिल्में, झंझोर कर रख देंगी

Saubhagya Gupta

एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा फिल्म गुजरात में 2002 में गोधरा ट्रेन में लगी आग के आसपास की घटनाओं पर आधारित है. इस थिएटर में देख सकते हैं.

परमाणु फिल्म भारत में किए गए परमाणु मिसाइल परीक्षण पर आधारित है. ये परीक्षण 1995 में किया गया था. फिल्म जी 5 पर है.

आर्टिकल 15 उत्तर प्रदेश के बदायूं में 2014 में हुई दो लड़कियों की दुष्कर्म कर हत्या करने पर आधारित है. ये नेटफ्लिक्स पर है.

नीरजा फिल्म बहादुर फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट पर बनी है जो 1986 के पैन अमेरिकन फ्लाइट हाईजैक के दौरान यात्रियों की रक्षा करते हुए शहीद हो गईं. इसे हॉटस्टार पर देख लें.

नो वन किल्ड जेसिका फिल्म 1999 में दिल्ली में हुए जेसिका लाल हत्याकांड को दिखाती है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म 2016 में पीओके में हुए भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को दर्शाती है. ये जी 3 पर है.

83 फिल्म में देश के पहले विश्व कप जीत को दिखाया गया है. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित थी. इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

मांझी: द माउंटेन मैन में दिखाया गया था कि किस तरह दशरथ मांझी 23 साल तक अकेले एक पर्वत को काटते रहते हैं और अंत में रास्ता बनाते हैं. ये नेटफ्लिक्स पर है.