Apr 10, 2024, 01:27 PM IST

Ajay Devgn की Maidan से पहले देखें फुटबॉल से जुड़ी ये 9 मस्ट वॉच मूवीज

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' रिलीज हो गई है. ये फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम कि जिंदगी पर आधारित है.

इससे पहले भी फुटबॉल पर कई फिल्में बन चुकी हैं. इस लिस्ट में ईरानी फिल्म 'ऑफसाइड' 2006 में आई थी और इस फिल्म को जफर पनाही ने डायरेक्ट किया था. ये मूवी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मिलेगी.

'द गोलकीपर फीयर ऑफ द पेनाल्टी' एक जर्मन फिल्म है. इसमें एक गोलकीपर की कहानी दिखाई गई है, जो पेनाल्टी किक को मिस करने की वजह से सस्पेंड हो जाता है.

2005 में रिलीज हुई फिल्म 'गोल' एक फ्रेंचाइजी फिल्म है, जिसे तीन हिस्सों में रिलीज किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में सभी खिलाड़ी और टीम्स असली थीं. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम पर है.

 'एस्केप टू विक्टरी' फिल्म वर्ल्ड वॉर-2 के कैदियों पर आधारित थी, जो जर्मनी की नेशनल फुटबॉल टीम के खिलाफ एक मैच खेलते हैं. ये मूवी जियो सिनेमा पर है.

हॉन्गकॉन्ग की फिल्म 'शाओलिन सॉकर' 5 भाईयों की कहानी है, जो मार्शल आर्ट्स और कुंग-फू के जरिए फुटबॉल खेलते हैं.

अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'साहेब', जो एक गरीब लड़के की कहानी है जिसे फुटबॉल खेलने का जुनून होता है लेकिन बहन की शादी के लिए किडनी को बेच देता है.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'दन दना गोल' में कंबाइंड कंट्रीज फुटबॉल लीग की जीत की कहानी दिखाई गई है. ये मूवी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

प्रकाश झा की फिल्म 'हिप हिप हुर्रे' में इंजीनियर संदीप की कहानी दिखाई गई है, जो एक स्कूल में बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग देता है. ये फिल्म आप जी5 पर देख सकते हैं.