Sep 30, 2023, 10:34 PM IST

सच्ची घटनाओं पर आधारित ये 7 फिल्में दिखाकर हिट हो चुके हैं Akshay Kumar

Utkarsha Srivastava

अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 1989 में कोएले की खान में हुए असली हादसे पर आधारित है.

इस फिल्म में अक्षय ने जसवंत सिंह का किरदार निभाया है, जिन्होंने माइन में फंसे 65 मजदूरों की जिंदगी बचाई थी. इससे पहले भी अक्षय ने सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाई हैं जो सुपरहिट रहीं.

'मिशन मंगल' में अक्षय ने मंगल तक पहुंचने के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की जद्दोजहद और कमाल का जुगाड़ स्क्रीन पर दिखाया था.

फिल्म 'केसरी' में अक्षय ने उन सैनिकों की कुर्बानी दिखाई थी जो ब्रिटिश अधिकारियों के राज में भी अपनी मिट्टी को अफगानियों से बचाने के लिए लड़े थे.

'पैडमैन' में अक्षय ने एक ऐसे असली शख्स की कहानी दिखाई जो अपनी पत्नी जैसी कई ग्रामीण महिलाओं के लिए सस्ता पैड बनाने की जर्नी पर निकला और सुपरहीरो बन गया.

'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के जरिए अक्षय और भूमि पेडनेकर ने उस असली महिला कहानी सुनाई थी, जो घर में टॉयलेट नहीं होने की वजह से अपनी इज्जत के लिए ससुराल वालों से लड़ गई थी.

फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय ने एक असली नेवी अफसर की कहानी सुनाई थी, जिस पर एक शख्स की हत्या का आरोप था.

फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय ने भारतीय मुल के एक बिजनेसमैन की कहानी सुनाई थी. जो इराक-कुवैत की जंग के दौरान फंसे भारतीय लोगों को कुवैत से रेस्कयू करवाने में मदद करता है.

'स्पेशल 26' में असली ठगों के गैंग की कहानी दिखाई थी जो नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर बिजनेसमैन के घर पर छापा मारते थे और लाखों लूटकर ले जाते थे.