Dec 25, 2023, 05:18 PM IST

KBC होस्ट करने के लिए कितनी फीस लेते हैं अमिताभ बच्चन

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड के महनायक अमिताभ बच्चन ऐसी कई फिल्में दे चुके हैं. वहीं, वो टीवी पर भी अपनी धाक जमा चुके हैं. हर साल उनका क्विज शो केबीसी जबरदस्त टीआरपी बटोरता दिखाई देता है.

हर साल इस शो का सेट तैयार करने में करोड़ों खर्च होते हैं. शो के बजट का एक बड़ा हिस्सा होस्ट अमिताभ बच्चन की फीस पर खर्च होता है.

केबीसी अब 15वें सीजन में है और शो के सीजन्स के साथ-साथ अमिताभ बच्चन की फीस भी बढ़ती रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन ने केबीसी के शुरुआती सीजन के लिए 25 लाख रुपए फीस ली थी.

अमिताभ बच्चन ने केबीसी से ब्रेक लिया था और इसके बाद उन्होंने 1 करोड़ की फीस के साथ वापसी की थी.

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने 2013 में एक बार फिर से अपनी फीस बढ़ा दी थी. उन्होंने शो के फीस 2 करोड़ रुपए कर दी थी.

केबीसी के नौंवे सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस 2.6 करोड़ कर दी थी. इसके बाद 2018 में उनकी फीस फिर से बढ़ गई थी और 3 करोड़ पहुंच गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब अमिताभ बच्चन की फीस आसमान छू रही है. बताया जा रहा है कि वो केबीसी 15 के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए फीस लेते हैं.