Feb 6, 2024, 10:57 AM IST

क्रिकेटर क्यों नहीं बन पाए मशहूर स्पिनर के बेटे अंगद बेदी? क्रिकेट पर कह चुके हैं ये 3 शॉकिंग बातें

Utkarsha Srivastava

अभिनेता अंगद बेदी आज अपना 41वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर जानें एक्टर के क्रिकेट कनेक्शन के बारे में.

अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी क्रिकेट की दुनिया के मशहूर सितारे थे. वो आज भी भारत के सबसे टैलेंटेड स्पिनर्स में गिने जाते हैं.

अंगद ने खुद दिल्ली के लिए अंडर-19 लेवल तक क्रिकेट खेला है लेकिन उन्होंने इस फील्ड में आगे करियर नहीं बनाया. हालांकि, वो अकसर इंटरव्यूज में क्रिकेट पर बात करते दिखाई दे जाते हैं. उन्होंने इस पर 3 शॉकिंग स्टेटमेंट भी दिए हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी ने बताया था कि उन्होंने 'हॉकी सीखने के लिए उन्होंने क्रिकेट को छोड़ दिया' था. 

अंगद बेदी ने एक इंटरव्यू में एक शॉकिंग बयान देते हुए कहा था कि 'पुराने दौर में क्रिकेट खिलाड़ी अपनी जिंदगी अलग तरीके से जिया करते थे. अब दुर्भाग्य से क्रिकेट जेंटलमैन का गेम नहीं रहा है'.

अंगद ने कहा कि 'पुराने दौर के क्रिकेट को फिल्मों के जरिए ही वापस लाया जा सकता है तो आने वाली पीढ़ी इससे सीख लेगी'.

अंगद बेदी ने हॉकी सीखने के बाद फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया था. उन्होंने साल में 2004 पहली फिल्म 'काया तरण' की थी. करियर के बीच में 7 सालों का ब्रेक लेकर वो फिर वापस आए थे.

अंगद बेदी का परिवार 1984 दंगों के दौरान मुश्किल वक्त का सामना कर चुका है, जिसके बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा था कि तब पूरे परिवार के पास रहने को घर तक नहीं बचा था.

अंगद बेदी के पिता को दिल्ली और देश छोड़ने की सलाह भी मिली थी लेकिन उन्होंने देश छोड़ने से इनकार कर दिया.