Dec 7, 2023, 12:46 PM IST

Bobby Deol Entry Song में निकला बड़ा घोटाला, जानकर टूट जाएगा Animal फैंस का दिल

Utkarsha Srivastava

फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल की हर एक बात पर फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं. मूवी में 'लॉर्ड बॉबी' की एंट्री इतनी वायरल हुई कि मेकर्स को एंट्री सॉन्ग रिलीज करना पड़ा.

फैंस की भारी डिमांड पर रिलीज किया गया ये गाना आते ही वायरल हो गया. हालांकि, अब इस गाने को लेकर एक ऐसी डिटेल सामने आई है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

'एनिमल' में बॉबी देओल की एंट्री वाला गाना Jamal Jamaloo असल में सालों पहले बने बेहद पॉप्युलर एक पुराने गाने की कॉपी है.

Jamal Jamaloo एक पारसी/ईरानी ट्रेडिशनल गाना है, जिसके कई वर्जन बन चुके हैं. अब बॉबी देओल ने इसे भारत में भी मशहूर कर दिया है.

कई लोग Jamal Jamaloo गाने पर रील्स बनाकर वायरल होते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इस गाने की असलियत नहीं जानते हैं.

1950s के दौर में ईरान के एक स्कूल में कुछ लड़कियों ने इस गाने पर परफॉर्मेंस दी थी. इसी ऑरिजनल गाने को 'एनिमल' में यूज किया गया है.

संदीप वांगा रेड्डी ने जिस गाने को बॉबी देओल के जरिए हिट करवाया है, वो असल में 50 साल पुराना है.