अनुपमा की नवरात्री सेलीब्रेशन पर एक फोन कॉल बिगाड़ेगा खेल, बेटी पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़
Utkarsha Srivastava
अनुपमा में बेटे समर को खोने के बाद अब अनु की बेटी पाखी पर भी बड़ी मुसीबत आ गई है. पाखी के साथ अनुज की भी हालत खराब है.
इस शो के आने वाले एपिसोड में दिखाई देगा कि पाखी को डॉक्टर का कॉल आएगा और उसे पता चलेगा कि वो मां नहीं बन सकती है.
पाखी की जिंदगी में तूफान के साथ- साथ नवरात्री सेलेब्रेशन के दौरान शाह परिवार पर बड़ी मुसीबत आने वाली है.
नवरात्रि अनुपमा के बेटे समर का फेवरेट त्योहार था इसलिए अनु इसे धूमधाम से सेलीब्रेट करने के लिए शाह परिवार के घर जाएगी.
सभी समर की याद में नवरात्रि मना ही रहे होंगे की पुलिस स्टेशन से उनके लिए एक कॉल आएगा. अब इस कॉल में अच्छी खबर मिलेगी या फिर बुरी ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
उधर अनुपमा, अनुज को इग्नोर कर रही है और अनुज की तबीयत बिगड़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि अभी अनुज की हालत बहुत खराब हो जाएगी.
हालांकि, बताया ये भी जा रहा है कि मेकर्स ने आखिर में अनु और अनुपमा को एक करने की प्लानिंग कर रहे हैं.