Oct 23, 2023, 01:56 PM IST

Anupamaa में चले जूते- चप्पल, अनुज को कोर्ट ले जाने पर छिड़ी जंग

Utkarsha Srivastava

टीवी शो 'अनुपमा' में अनु ने एक शख्स को चप्पल फेंककर मारी है. इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

शो के आने वाले एपिसोड में दिखेगा कि अनुज-अनुपमा चल रहे हालातों को लेकर चाय की टपरी पर एक-दूसरे से बात कर रहे होंगे. तभी वहां हलचल मच जाएगी.

टपरी पर सोनू का पिता पहुंच जाएगा और दो को ये बोलकर जलील करेगा कि 'को मरे हुए चंद दिन हुए हैं और मां को रोमांस सूझ रहा है'. ये सुनकर अनु को गुस्सा आएगा और वो इस शख्स को चप्पल से पीट देगी.

अनु का ये रुप देखकर ये शख्स वहां से भाग जाएगा लेकिन धमकी देकर जाएगा कि वो कुछ करेगा. बाद में वो गुंड़ों के साथ दोनों के घर आएगा और तलवार से हमला करने की कोशिश करेगा लेकिन अनुपमा सब संभाल लेगी.

दूसरी तरफ अनुज को कोर्ट ले जाने पर जंग चल रही है. गुरु मां मालती देवी अपने बेटे को कोर्ट नहीं जाने देगी और वो कहेगी कि उसे डर है कि अनुज को कुछ हो जाएगा.

मालती देवी, अनुपमा को खरी- खोटी सुना देगी और कहेगी कि पत्नी होकर भी उसे अनुज की कोई फिक्र नहीं है. बरखा भी मालती देवी का सपोर्ट करेगी.

दोनों की बातें सुन कर अनुपमा भी सोच में पड़ जाएगी कि उसे अनुज को कोर्ट ले जाना चाहिए या नहीं. अब आखिरकार क्या होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.